करीब एक साल से पड़ा हुआ है बेकार विभाग का ध्यान नहीं, लोग परेशान प्रतिनिधि, खानपुरगर्मी का मौसम आते ही प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट ने दस्तक दे दिया है. शुरुआती दौर में ही कई चापाकलों से पानी कम उगलने की सूचना है. ऐसी स्थिति में खराब पड़ा चापाकल पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आये दिन पेयजल संकट के गहराने की संभावना है. अधिकतर सरकारी चापाकल खराब स्थिति में है उद्धारक की बाट तलाश रहा है. आये दिन इस समस्या को लेकर लोग सशंकित हैं. हो भी क्यों नहीं आखिर जल ही जीवन है. इस ओर आपको ध्यान दिला दें कि प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्षों पूर्व लगाया गया चापाकल करीब एक वर्ष से खराब है. प्रखंड के सभी पदाधिकारी का कार्यालय इसी परिसर में है. वहां की यह स्थिति है तो और जगह क्या चल रहा होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. इस चापाकल का उपयोग लोग अपनी बकरी को बंधने के लिए खूंटे के रुप में करने लगे हैं. करीब दो लाख की आबादी वाले इस प्रखंड क्षेत्र में यह मुख्य कार्यालय है. जहां एक मात्र चापाकल अंचल कार्यालय के पीछे है. लेकिन यहां आने वाले लोगों का इसका पता नहीं चल पाता है जिससे इसकी उपयोगिता बरबस ही कम हो जाती है. लोग बताते हैं कि जब प्रखंड परिसर का चापाकल ठीक था तो यहां आने वाले लोगों को सहूलियत होती थी. लेकिन अब लोग भटकते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर पर बीडीओ गौरी कुमारी ने बताया कि इसकी जांच की जायेगी. मौसम को देखते हुए क्षेत्र के सभी खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का आदेश दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
खूंटे के काम आ रहा प्रखंड परिसर का चापाकल
करीब एक साल से पड़ा हुआ है बेकार विभाग का ध्यान नहीं, लोग परेशान प्रतिनिधि, खानपुरगर्मी का मौसम आते ही प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट ने दस्तक दे दिया है. शुरुआती दौर में ही कई चापाकलों से पानी कम उगलने की सूचना है. ऐसी स्थिति में खराब पड़ा चापाकल पर समय रहते ध्यान नहीं दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement