25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री के अश्लील तसवीर डालने पर भड़के भाजपाई

समस्तीपुर : सोशल मीडिया के वाट्सअप पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की अश्लील तसवीर भेजने से भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. नाराज भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयकृष्ण झा, राजीव रंजन व प्रो. अमरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक […]

समस्तीपुर : सोशल मीडिया के वाट्सअप पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की अश्लील तसवीर भेजने से भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. नाराज भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयकृष्ण झा, राजीव रंजन व प्रो. अमरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में भाजपा नेताओं ने कहा है कि तसवीर भेजने वाला व्यक्ति वाट्सअप पर दोस्ती ग्रुप से जुड़े हैं. ग्रुप में भद्दी भद्दी कॉमेंट के साथ अपने दोस्तों से शेयर करते हैं. इन्होंने व इनके दोस्तों ने संपूर्ण नारी जाति का उपहास किया है. भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री की अश्लील तसवीर सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर किया है जो साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है.

भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध करते हुए ऐसी हरकतों पर अविलंब लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने का साहस न जुटा सके. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भाजपा नेताओं को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें