Advertisement
नक्सली बंदी पर सीमा सील कर हाइ अलर्ट
नक्सली बंदी के घोषणा के बाद गुरुवार को मंडल प्रशासन ने रेलमंडल के अधीन विदेशी सीमाओं को सील कर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि मंडल से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस के आगे एहतियात के तौर पर लाइट इंजन चलाया जा रहा है. साथ ही एक्सप्रेस और महत्वपूर्ण […]
नक्सली बंदी के घोषणा के बाद गुरुवार को मंडल प्रशासन ने रेलमंडल के अधीन विदेशी सीमाओं को सील कर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि मंडल से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस के आगे एहतियात के तौर पर लाइट इंजन चलाया जा रहा है.
साथ ही एक्सप्रेस और महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ स्कॉर्ट के जवानों द्वारा जांच प ड़ताल की जा रही है. इधर, मंडल सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत ने बताया कि डीआरएम के निर्देश के बाद ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. श्वान दस्ता की मदद से मंडल में नक्सली हमलों की दृष्टि से संवेदनशील स्टेशनों पर खास चौकसी बरती जा रही है. विदेशी सीमा को सील कर दिया गया है. विदेशी सीमा क्षेत्रों में एसएसबी की मदद व अन्य क्षेत्रों में जिला पुलिस की मदद लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार के सवारी गाड़ी में स्कॉर्ट पाटी्र के जीआरपी के हवलदार से हुई कारबाइबन गायव के मामले में भी आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आने के बाद आरपीएफ व जीआरपी दोनों मिलकर संयुक्त अभियान चलायेगी.
समस्तीपुर. स्थानीय इंद्रालय परिसर में गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल स्तर पर 60 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन हुआ. मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने दीप जला कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर पर महाप्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों को प्राप्त सात शील्ड प्रदर्शित किये गये.
डीआरएम ने वर्ष 2014-15 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच राजपत्रित अधिकारी, 383 अराजपत्रित कर्मचारी व 15 समूह पुरस्कृत किये जाने वाले कर्मचारियों की विभागवार संख्या एवं प्रदान किये जाने वाली रकम प्रदान किये. मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि अच्छा कार्य करने के लिए मंडल के सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को पुरस्कार नहीं मिल सका है वे निराश नहीं हों. बल्कि पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों से मेहनत करने की सीख लें. ताकि अगले वर्ष उन्हें पुरस्कृत किया जा सके. कार्यक्रम की व्यवस्था व संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार यादव ने किया. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बीएस दोहरे के अलावा कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement