Advertisement
नहीं हो सकी आठ आरोपितों के घर की कुर्की
मंटू हत्याकांड : कुर्की करने पहुंची पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना पूसा : वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता संजीत कुमार उर्फ मंटू हत्या कांड में पुलिसिया कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी क्रम में मंगलवार को कई थानों की पुलिस के साथ स्थानीय ओपी अध्यक्ष आरोपितों के घर कुर्की […]
मंटू हत्याकांड : कुर्की करने पहुंची पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
पूसा : वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता संजीत कुमार उर्फ मंटू हत्या कांड में पुलिसिया कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी क्रम में मंगलवार को कई थानों की पुलिस के साथ स्थानीय ओपी अध्यक्ष आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे. इसमें प्रखंड प्रमुख उदय शंकर राय और पूर्व पार्षद संजय सिंह के घर पर पहुंचने के बाद पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा.
वहीं इसी मामले में एक अन्य आरोपित श्रीरामपुर गांव निवासी रुपेश चौधरी के घर पर पहुंची पुलिस का भी ग्रामीणों ने कड़ा प्रतिकार किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि मंटू हत्या कांड में जिन लोगों के नाम डाले गये हैं वे पूरी तरह से निदरेष हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.
पुलिस मामले की गहराई से जांच किये बिना ही आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए पहुंच गयी है. जबकि पुलिस को चाहिए था कि इस मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद उसका बारीकी से अवलोकन करती. घटनाक्रम को खंगालते हुए दर्ज प्राथमिकी का मिलान करती तो दूध का दूध और पानी का पानी खुद सामने आ जाता.
लेकिन पुलिस ने इस तरह की किसी कार्रवाई के लिए जहमत उठाने की चेष्टा नहीं की. वह सीधे सीधे प्राथमिकी के आधार पर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. इससे पुलिस के क्रियाकलाप पर सवाल खड़ा हो रहा है.
उधर, पुलिस की टीम ने इसी मामले में आरोपित वैनी निवासी सत्यम तिवारी, संतोष तिवारी उर्फ अन्नु तिवारी के घर पर पहुंच कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की. कुर्क किये गये सामानों को पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रैक्टर पर लाद कर थाने ले गयी.
कुर्की में नगर थाना अध्यक्ष असरार अहमद, अनिल कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, पूसा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा, वैनी ओपी अध्यक्ष राजीव रौशन, ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन शामिल थे. इसके अलावा दंगा निरोधी दल के दर्जनों जवान मौके पर मौजूद थे. इधर, पुलिस का बताना है कि वह नियमानुकूल अपनी कार्रवाई कर रही है. ऐसे में ग्रामीणों का विरोध करना उचित नहीं है.
आठ लोगों पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. इसमें प्रखंड प्रमुख उदय शंकर राय, पूर्व पार्षद संजय सिंह के अलावा छह अन्य लोग शामिल थे. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की न तो गिरफ्तारी हो सकी और न ही आरोपितों ने खुद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद पुलिस प्रक्रियाओं को अंजाम देते हुए उनके विरुद्ध कुर्की वारंट निर्गत कराया. इसी के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की.
सात अप्रैल को हुई थी मंटू की हत्या
गत सात अप्रैल की दोपहर जदयू नेता सह पूर्व मुखिया संजीत कुमार उर्फ मंटू की अपराधियों ने उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वह अपनी बाइक से वैनी बाजार से चंदौली की ओर जा रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने उन पर फायरिंग करने शुरू कर दी.
घायल अवस्था में पूर्व मुखिया ने अपनी बाइक छोड़ कर पास के ही एक घर में जाकर सुरक्षित होने का प्रयास किया तो दो अपराधी बाइक से उतर कर उनका पीछा किया. घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद बाइक लेकर दो अपराधी आराम से निकल गये. वहीं दो अपराधी पैदल ही गाछी की ओर निकल कर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement