समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन छठे दिन भी जारी रहा. संगठन के सदस्यों ने दावा किया कि शिक्षकों का समूह जत्थावार विभिन्न स्कूलों में भ्रमण कर प्रखंड के सभी 181 स्कूलों का कार्य ठप कराया. शिक्षक अपने एक सूत्री मांग समान काम के बदले समान वेतन को लेकर आंदोलन जारी रखने का एलान किया है. इसके उपरांत शिक्षकों ने बीआरसी भवन पर धरना दिया.
इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, उपाध्यक्ष राजाराम महतो, राज कुमार, मनोरंजन कंठ, राजेश कुमार मंडल, मो. नसीम, अमित कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, श्रवण कुमार, राजेश कुमार मंडल, कुणाल कुमार, तनवीर आलम, अजीत कुमार, संगीता कुमारी, बेबी कुमारी भारती, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान के समीप कारगिल गोलंबर के पास शिक्षकों के द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. जानकारी देते हुए संघ के सचिव अनंत कुमार राय ने बताया कि यह आंदोलन नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित सभी सेवा शर्तो को लागू करने से संबंधित एक सूत्री मांग के समर्थन में किया जा रहा है.
इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के छात्र कल्याण कोष के संयोजक सह दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी डॉ सुरेश प्रसाद राय ने आंदोलन को धारदार बनाने के लिए मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य को बहिष्कार करने की अपील की है.
वहीं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद राय ने 15 को बिहार बंद तथा शिक्षण कार्य बहिष्कार करने से संबंधित आवेदन डीइओ को दिया है. इधर, आइसा इनौस कोर ग्रुप की बैठक सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग पर जारी आंदोलन का समर्थन करते हुए बिहार बंद को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका आइसा इनौस के कार्यकर्ता निभायेंगे. मौके पर सुनील कुमार, चंदन कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, विवेक कुमार थे.