फोटो संख्या : 17 व 18विद्यापतिनगर. विद्यापति प्लस टू दक्षिण के मैदान में मंगलवार को महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीवान ने बेतिया को दो गोल से हरा कर फाइनल मैच में अपनी दावेदारी पक्की करा दी़ खेल प्रारंभ होने के सोलहवें मिनट में सीवान महिला टीम के दस नंबर जर्सी के खिलाड़ी शकुंतला कुमारी ने गोल दाग कर बेतिया की टीम को प्रेसर में ला दिया़ तब से खेल संघर्षपूर्ण स्वरुप धारण कर लिया़ रोमांचक मुकाबला में बेतिया की टीम का मनोबल स्टेडियम में मौजूद महिला दर्शकों ने तालियां बजा बजा कर बढ़ाने का प्रयास किया़ परंतु दबाव में पहुंच चुकी टीम पर दूसरे हाफ में दूसरा गोल ने उसके जीत वाले मंसुवे पर पानी फेर दिया़ सीवान की नौ नंबर जर्सी की ख्लिाड़ी बेवीे ने दूसरा गोल कर आखिरी आस को निराशा में बदल दिया़ सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा़ महिला व पुरुश दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा था़ मंच पा आयोजक मंडल के साथ गणमान्य लोग विराजमान हो खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करते रहे़ मैच के निर्णायक मंडल में विनोद राय, दिनेश कुमार सुमन,विनय कुमार विनय व मदन कुमार भगत शामिल थे़
Advertisement
बेतिया को हरा सीवान पहुंचा फाइनल में
फोटो संख्या : 17 व 18विद्यापतिनगर. विद्यापति प्लस टू दक्षिण के मैदान में मंगलवार को महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीवान ने बेतिया को दो गोल से हरा कर फाइनल मैच में अपनी दावेदारी पक्की करा दी़ खेल प्रारंभ होने के सोलहवें मिनट में सीवान महिला टीम के दस नंबर जर्सी के खिलाड़ी शकुंतला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement