19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन जागरुकता से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान

फोटो संख्या:::::14 व 15प्रतिनिधि, समस्तीपुर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छता योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुखिया का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को नगर भवन में संपन्न में हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम ने कहा […]

फोटो संख्या:::::14 व 15प्रतिनिधि, समस्तीपुर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छता योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुखिया का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सोमवार को नगर भवन में संपन्न में हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम ने कहा कि जन जागरुकता से ही स्वच्छता अभियान सफल होगा. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सह सदस्य सचिव जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य तथा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होेने कहा कि हरेक पंचायत में अधिक से अधिक लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण हो तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिये. इसके लिए ग्राम पंचायतो में मुखियाजी योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें एवं हर परिवार में शौचालय निर्माण कार्य कराने के लिये प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करनेवाले सभी परिवारों तथा गरीबी रेखा से ऊपर वाले अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, लघु एवं सीमांत किसानों, भूमिहीन श्रमिकों, शारीरिक रूप से विकलांगों को वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय के निर्माण के उपरांत 12000 रुपये की प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाता पर चला जायेगा. इसके लिए आवेदन प्रखंड समन्वयक अथवा मुखियाजी को दिया जा सकता है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा, जिला समन्वयक माधवेन्द्र कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार व सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें