25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ क्रॉप कटिंग

फोटो संख्या : 3ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत स्थित सिरसिया गांव में कृषि वर्ष 2014-15 के रवि मौसम के गेहूं फसल कटनी का प्रयोग सांख्यिकी विधि से जिलाधिकारी रामचन्द्रूडू की देखरेख में सोमवार को किया गया. इसमें दस मीटर लंबा एवं पांच मीटर चौड़ा कुल 50 वर्ग मीटर में काटे गये गेहूं के […]

फोटो संख्या : 3ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत स्थित सिरसिया गांव में कृषि वर्ष 2014-15 के रवि मौसम के गेहूं फसल कटनी का प्रयोग सांख्यिकी विधि से जिलाधिकारी रामचन्द्रूडू की देखरेख में सोमवार को किया गया. इसमें दस मीटर लंबा एवं पांच मीटर चौड़ा कुल 50 वर्ग मीटर में काटे गये गेहूं के दाने का वजन 12 किलो 100 ग्राम पाया गया. फसल कटनी प्रयोग के दौरान खेत के किसान श्याम प्रसाद राय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दूधनाथ राम, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, बीडीओ आशुतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी, जेएसएस सुनील कुमार बैठा, किसान सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद रौशन, सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अधिक मेहनत के बाद भी किसानों के खेत में गेहूं की पैदावार अच्छे नहीं होने के संकेत सामने आ रहे हैं. इससे किसानों में मायूसी छायी हुई है. किसानों का कहना है कि अन्य वर्ष से सीख लेते हुए इस बार गेहूं की खेती में कड़ी मेहनत की थी. लागत भी कुछ अधिक आया था. बावजूद अच्छी फसल नहीं होने से उनके मंसूबे पर पूरी तरह से पानी फिर गया है जो चिंता का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें