फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. रेल मंडल के कॉलोनियों में बनी सड़क से गुजरने पर लोग को मौत से बचाव में दुहाई देकर निकलते हैं. शहर के स्टेशन रोड से सटे कॉलोनियों में बनी सड़क में इन दिनों जगह-जगह बने छोटे छोटे पुल पुलिया टूटकर ध्वस्त हो चुके हैं. इससे अक्सर बाइक व साइकिल सवार दुर्घटना होती है. जख्मी लोग रेल प्रशासन को दुहाई देने से बाज नहीं आते हैं. बताया जाता है कि कई वर्षों पूर्व बने पुल सड़क का निर्माण होने के कारण सड़क जर्जर हालत में है. सबसे बड़ी समस्या लोगों को तब होती है जब कोई बाइक सवार दुर्घटना होने के बाद जख्मी हो जाते हैं तो बगल में बने नाली में लोग गिर जाते हैं. ऐसा एक दिन नहीं कई दिन हुआ है. इस सड़क से गुजरने वाले लोगों में राज किशोर गुप्ता, पप्पू आर्या, गौतम कुमार, मीणा देवी, रंजू कुमारी का कहना है कि रेल प्रशासन रेल को गंभीर होना चाहिए. लोगों की माने तो एक समय था जब रेलवे के अच्छी सड़क की चर्चा लोगों की जुबान थी. लेकिन स्थिति इतनी बद से बदतर हो चुकी है एक कॉलोनी कौन कहे अक्सर कॉलोनियों की हालत जर्जर है. ऐसे में रेल प्रशासन पर लोगों की निगाहें बेहतर सड़क निर्माण को लेकर टिकी है. पूछने पर सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि जल्द ही उसका निर्माण कराया जायेगा.
Advertisement
खतरे को आमंत्रण दे रही रेलवे कॉलोनी की सड़क
फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. रेल मंडल के कॉलोनियों में बनी सड़क से गुजरने पर लोग को मौत से बचाव में दुहाई देकर निकलते हैं. शहर के स्टेशन रोड से सटे कॉलोनियों में बनी सड़क में इन दिनों जगह-जगह बने छोटे छोटे पुल पुलिया टूटकर ध्वस्त हो चुके हैं. इससे अक्सर बाइक व साइकिल सवार दुर्घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement