समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए क्राइम कंट्रोल को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. पुलिस पदाधिकारियों को इस पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया.
पुलिस अधीक्षक ने खास तौर से लूटपाट और विभिन्न स्थानों पर लगे एटीएम तक अपराधियों की धमक को देखते हुए कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त करने को कहा. साथ ही इसके लिए एक टीम गठित करने की भी बात कही. कांडों के निष्पादन के मामले में तेजी पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि पदाधिकारी नियमित रूप से समय पर कांडों को निष्पादित करते रहें.
इस महीने में करीब 550 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि 650 से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है. कांडों के निष्पादन में समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत मुफस्सिल थाना अव्वल रहा. बैठक में एएसपी आनंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.