11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय हो योजनाओं का कार्यान्वयन : आर्या

/रफोटो संख्या : 7 व 8* प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा समस्तीपुर. समाहरणालय के सभाभवन में बुधवार को प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव अंशुली आर्या ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये. श्रीमति आर्या ने जिले […]

/रफोटो संख्या : 7 व 8* प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा समस्तीपुर. समाहरणालय के सभाभवन में बुधवार को प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव अंशुली आर्या ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये. श्रीमति आर्या ने जिले में संचालित योजनाओं का कार्यान्वयन ससमय करने के प्रति सजग रहने को कहा. इस क्रम में उन्होंने विभागवार रिपोर्ट भी पदाधिकारियों से तलब की. सीएस गिरींद्र शेखर सिंह ने बताया कि जिला के स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की कोई कमी नहीं है. इन्डोर पेसेन्ट के लिए 87 व आउटडोर पेसेन्ट के लिए 33 तरह की दवाएं उपलब्ध है. डीइओ बीके ओझा ने बताया कि जिले में संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. प्रखंडों में 860 व पंचायतों में 3500 शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं एमडीएम संचालन से जुड़े रसोइयों का मानदेय असंतोषजनक बताते हुए बढाने पर बल दिया गया. इस क्रम में आपूर्ति, धान अधिप्राप्ति, राजस्व, नगर परिषद, मनेरगा, पशुपालन तथा तकनीकी विभागों सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी. प्रभारी जिला सचिव ने योजनाओं के संचालन पर संतोष व्यक्त किया. मौके पर जिला पदाधिकारी एम. रामचन्द्रुडु, अपर समाहर्त्ता रत्नेश कुमार, गौतम पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंगनाथ चौधरी सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें