28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन की प्राथमिकी दर्ज

बिथान. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह क्रय केंद्र प्रभारी प्रत्युष पंडित के विरुद्ध संहिता के धाराओं के तहत बिथान कांड संख्या 33/2015 दिनांक आठ अपै्रल 15 को दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में तीन अप्रैल 2012 के द्वारा रबी विपणन मौसम 2012-13 में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र प्रभारी बिथान के रूप में […]

बिथान. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह क्रय केंद्र प्रभारी प्रत्युष पंडित के विरुद्ध संहिता के धाराओं के तहत बिथान कांड संख्या 33/2015 दिनांक आठ अपै्रल 15 को दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में तीन अप्रैल 2012 के द्वारा रबी विपणन मौसम 2012-13 में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र प्रभारी बिथान के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. कुल 3024-50 क्विंटल गेहूं अधिप्राप्ति की गयी. 2692-32 क्विंटल गेहूं खाद्य निगम के डीपो एवं बेस गोदाम बाजार समिति वारिसनगर में उपलब्ध कराया गया. शेष 33218 क्विंटल गेहूं उनके द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया. पत्रांक 384 दिनांक 16 फरवरी 2013 बिथान द्वारा 309-40 क्विंटल गेहूं गबन के आरोप में जिला नीलाम पत्र कार्यालय समस्तीपुर ने नीलाम पत्रवाद दायर किया गया. जिसमें वाद संख्या 4/13-14 है. प्रत्युष पंडित के द्वारा 332-18 क्विंटल गेहूं गबन किया गया. जिसका मूल्य 473701-97 चार लाख 73 हजार सात सौ एक रुपये 97 पैसा है. निगम के साथ विश्वासघात एवं अमानत में खयामत का कार्य किया गया है. इनबॉक्स :::दिया आवेदनबिथान. थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव निवासी मिथिलेश कुमार साव ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें अपनी बहन संजुला कु मारी के द्वारा अपने चापाकल से पानी भरने के वक्त गांव के ही सिंटू यादव, संजय यादव समेत पांच लोगों के द्वारा मारपीट कर सिर फोड़ने और हाथ तोड़ दिये जाने की बात कही है. जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. वहीं टेंगराहा गांव निवासी राजेंद्र यादव ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें मिथलेश साह समेत चार लोगों को आरोपित करने की बात कही है. थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें