28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान से कमतर कुछ नहीं : शिक्षक संघ

घोषणा होने पर आज निकलेगा विजय जुलूस नहीं पूर्णत: तालाबंदीवारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय वारिसनगर के प्रांगण में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार ने की. इन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश संघ के निदेशानुसार […]

घोषणा होने पर आज निकलेगा विजय जुलूस नहीं पूर्णत: तालाबंदीवारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय वारिसनगर के प्रांगण में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार ने की. इन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश संघ के निदेशानुसार सरकार बुधवार की वार्ता में वेतनमान देने की घोषणा करती है तो गुरुवार की संध्या चार बजे मे विजय जुलूस निकाला जायेगा, वहीं वार्ता विफल रहने पर प्रखंड के सभी शिक्षक विद्यालय सहित बीआरसी व सीआरसी पर ताला लटका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. संघ के संयोजक चंदभूषण ठाकुर ने प्रखंड स्तर पर सभी शिक्षक संगठनों से इस हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया. वहीं सचिव संजय कुमार झा ने कहा कि हड़ताल में शामिल न होने वाले शिक्षक अपनी दिशा व दशा के बारे में खुद सोचेंगे. बैठक को जिला कोषाध्यक्ष रजिवाना खातुन, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र साफी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो एहसान, सचिव महेंद्र प्रसाद, सुधीर कुमार पांडेय, प्रणव चौधरी, राजू प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार, पंकज कुमार, कौशल कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार राय, हरेकृष्ण राय, मृत्युंजय पांडेय, मो. कमालुद्दीन, मो. सगीर, मो. रियाजुद्दीन अंसारी, संजय कुमार मिश्र, रमेश कुमार, राकेश कुमार साफी, संजय रजक, पवन कुमार साफी, मो. इरफान अहमद, मो इफ्तेखार, अहमद अली, धर्मेन्द्र कुमार, विक्र म चौधरी, मनोज कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें