Advertisement
कार्यो में लायें तेजी : डीएम
समस्तीपुर : जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने सोमवार को विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने समेत कई अन्य आदेश दिये. आपूर्ति विभाग ने जिले में रिक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नियुक्ति को लेकर जारी आवेदन की जानकारी पटल पर रखी. इस क्रम में 8 […]
समस्तीपुर : जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने सोमवार को विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने समेत कई अन्य आदेश दिये.
आपूर्ति विभाग ने जिले में रिक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नियुक्ति को लेकर जारी आवेदन की जानकारी पटल पर रखी. इस क्रम में 8 अप्रैल को सरकार के प्रधान सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव अंशुली आर्या द्वारा विकास कार्य की समीक्षा को लेकर भी पदाधिकारियों को सजग किया गया. इस दौरान ऑफिसर कॉलोनी के चहारदीवारी के निर्माण को पूरा करने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये.
वहीं कॉलोनी में बनाये गये गैरेज को लेकर डीएम ने असंतोष जताया. डीआइओ जिले के विकास कार्यो से संबंधित जानकारी व फोटोग्राफ वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा. डीएमएसएफसी को अगिAपीड़ित व्यक्तियों को अनाज एवं राशि का भुगतान करने और शिक्षा विभाग (सर्वशिक्षा अभियान) कार्यालय स्थानांतरण के लिए मकान किराया निर्धारण के लिए एसडीएम को प्रत्र देने का निर्देश दिया.
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को आधार कार्ड बनवाने व डीसी बिल का निष्पादन करने का निर्देश दिया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को पेंशन मद में बांटी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने तो पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को वैसे लाभाथिर्यों को चेक देने का निर्देश दिया जिन्होंने शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है. 13 अप्रैल को टाउन हॉल में 381 पंचायत के मुखिया की कार्यशाला आयोजित करने को लेकर तैयारी करने का निर्देश पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement