17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुग्ध उत्पादकों की समस्या को ले जुलूस निकाल दिया धरना

फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. जिले के दुग्ध उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार राज्य किसान सभा के बैनर तले पशुपालकों ने सोमवार को स्टेशन रोड से जुलूस निकाला. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मांगों को जायज ठहराया. समाहरणालय के निकट पहुंच कर कुछ देर नारेबाजी करने के बाद पशुपालक […]

फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. जिले के दुग्ध उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार राज्य किसान सभा के बैनर तले पशुपालकों ने सोमवार को स्टेशन रोड से जुलूस निकाला. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मांगों को जायज ठहराया. समाहरणालय के निकट पहुंच कर कुछ देर नारेबाजी करने के बाद पशुपालक सरकारी बस पड़ाव परिसर में आकर धरना पर बैठ गये. मौके पर संगठन के राज्य कमेटी सदस्य रामदेव वर्मा, उपेंद्र राय, गंगाधर झा, श्याम किशोर, ब्रह्मदेव महतो आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालक किसान अब जग गये हैं. किसान अपनी मांगों को हर हाल में पूरा कर ही दम लेंगे. वक्ताओं ने कहा कि गाय के दूध का न्यूनतम खरीद का मानक एसएनएफ 7.5 प्रतिशत और फैट 2.5 प्रतिशत रखा गया. सरकार को दूध उत्पादन को लाभकारी बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. इस अब बरदाश्त नहीं की जायेगी. बाद में शिष्टमंडल ने समाहर्ता के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर उस पर अविलंब कदम उठाने की गुजारिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें