Advertisement
अगलगी में छात्र झुलसा,मौत
भूइंधारा गांव में रसोई गैस लीक करने से लगी आग समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के भूइंधारा गांव में मंगलवार की दोपहर रसोइ गैस लीक करने से लगी आग में झुलस कर एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग […]
भूइंधारा गांव में रसोई गैस लीक करने से लगी आग
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के भूइंधारा गांव में मंगलवार की दोपहर रसोइ गैस लीक करने से लगी आग में झुलस कर एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाया. तब तक फायर दस्ता भी मौके पर पहुंच गया.
घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओ सुधीर कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत मृत छात्र बंगरा थाना क्षेत्र के ददरी गांव निवासी विंदेश्वर दास के पुत्र मनीष कुमार (14) के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए वह घर से अपनी बहन के यहां भूइंधारा आया था.
घटना के समय वह घर में सो रहा था. इसी बीच घर के मुहाने पर रखे सिलेंडर से रसोइ गैस लीक करने लगा. जिससे आग की पलट उठने लगी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते आग ने ऊपर छप्पर में धर लिया. आग में जलने के कारण घर के अंदर सो रहे छात्र के उपर छप्पर गिर गया. जिसके कारण वह उसके नीचे ही दबा रह गया और आग की लपट उठती रही. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर फायर दस्ते को इसकी जानकारी देते हुए आग बुझाने में जुट गये. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग की लौ धीमी होने पर लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार की मदद में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement