24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस

रोसड़ा : विद्यार्थी परिषद एवं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बिहार बंद के पूर्व संध्या पर अलग अलग मशाल जुलूस निकाला. शिक्षक संघ ने दामोदरपुर स्थित संघ कार्यालय में कुमार रजनीश की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें विगत 23 मार्च को पटना में शिक्षकों पर हुई लाठी चार्ज की घोर निंदा […]

रोसड़ा : विद्यार्थी परिषद एवं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बिहार बंद के पूर्व संध्या पर अलग अलग मशाल जुलूस निकाला. शिक्षक संघ ने दामोदरपुर स्थित संघ कार्यालय में कुमार रजनीश की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें विगत 23 मार्च को पटना में शिक्षकों पर हुई लाठी चार्ज की घोर निंदा की गयी.

साथ ही बिहार बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के पश्चात शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. बैठक में सोमवार को सभी नियोजित शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश पर रहने का भी निर्णय लिया. मौके पर कुमार शिवम, अशोक कुमार विमल, नंद किशोर यादव, संजीव कुमार आदि थे.

दूसरी ओर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. नेतृत्व कर रहे गौरव व रविरंजन ने बताया कि सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. विकास कुंवर ने सभी व्यवसायियों एवं शिक्षण संस्थानों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर प्रकाश झा, विक्रम सिंह, शिवम, चंद्रदेव, धीरेश, मुकेश, रौशन, दीनानाथ आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें