बालक की हत्या के बाद किया था सड़क जाम
शाहपुर पटोरी : पटोरी पुलिस ने बीते 17 मार्च को पहाड़पुर के अमरजीत (7) की हत्या के बाद सड़क जाम करने वाले 124 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस आशय की जानकारी देते हुए डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमें 19 नामजद तथा 100 पुरूष व पांच अज्ञात महिलाओं को आरोपित बनाया गया है.
सअनि रामाशीष सिंह के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उस वक्त करायी गयी विडियोग्राफी को आधार बनाया गया है. इसमें माकपा नेता भोला प्रसाद दिवाकर, मनोज कुमार सुनील, टेंपो चालक संघ के नेता रवि राय, रामा राय, अर्जुन राय, उपेंद्र राय, पिन्टु राय, मोहन राय, श्याम कुमार राय, घीना राय, दीना राय, दिनेश राय, मुन्ना कुमार, रामसिहासन राय, शंभू राय, गणेश कुमार, बिंदु राय, ललित राय, कुलदीप राय समेत 19 लोगों को नामजद किया गया है.
इन आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, बेवजह यातायात बाधित करने, मैट्रिक की परीक्षा के दौरान लगाये गये धारा 144 का उल्लंघन करने समेत कई आरोप लगाये गये हैं. डीएसपी ने बताया कि सड़क जाम करने वाले नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अमरजीत हत्याकांड में नामजद छह अभियुक्तों में से एक बली राय को पटोरी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.