12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन घर जलकर राख

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के शिवना गांव में बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे अचानक तीन घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ आग लगने की कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. अगलगी की घटना से मो. पुतुल कुमारी, दिलीप साह और अमरदीप साह क घर बुरी तरह […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के शिवना गांव में बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे अचानक तीन घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ आग लगने की कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. अगलगी की घटना से मो. पुतुल कुमारी, दिलीप साह और अमरदीप साह क घर बुरी तरह जल गया. सूत्रों के मुताबिक घर में रखे किसी कार्य के लिए 45000 रुपये नकद, अनाज, गहने व कपड़े अग्नि के हवाले हो गय़े आग लगने के बाद किसी ने सूचना पंचायत समिति सदस्य अमरनाथ व मुखिया राज कुमार पाल को दी.
दोनों ने तत्काल सूचना एसडीओ पटोरी व थाना को दी. सूचना प्राप्त होते ही अगिAशामक दल घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों को मदद की. ग्रामीणों व अगिAशामक दल के अथक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय पर अगिAशामक दल अगर नहीं पहुंच पाती तो आग की लपट पूरे गांव को जलाकर राख कर देती. अगिAपीड़ित परिवारों का रो-रो कर हाल बुरा है़ ये सभी मजदूरी करते हैं.
गुरुवार की सुबह अंचल कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारी को दी. इस घटना के बाबत सीओ संजीव रंजन ने जानकारी दी कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4500-4500 रुपये सहायता के रूप में अनुग्रह राशि अविलंब दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें