Advertisement
सिरदला में बोरे में बंद मिला महिला का शव
सिरदला : चौबे व राजा बिगहा के कुड़िला आहर में प्लास्टिक के बोरे में बंद अधेड़ महिला का शव मंगलवार की सुबह सिरदला पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीण बउआ शुक्ला, विजय पासवान व रवि राजवंशी आदि ने बताया कि उक्त लाश लगभग एक माह से पानी में फेंका हुआ था. जिसे जानवर चराने वाले चरवाहा […]
सिरदला : चौबे व राजा बिगहा के कुड़िला आहर में प्लास्टिक के बोरे में बंद अधेड़ महिला का शव मंगलवार की सुबह सिरदला पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीण बउआ शुक्ला, विजय पासवान व रवि राजवंशी आदि ने बताया कि उक्त लाश लगभग एक माह से पानी में फेंका हुआ था. जिसे जानवर चराने वाले चरवाहा पानी में देखते थे और ढेला मारते थे.
सोमवार की शाम को बच्चों ने बोरे को देखने की चाह में आहर से निकाला तो पाया की उक्त बोरे के साथ एक और बोरा है. इसमें सिर्फ ईंट-पत्थर भरा हुआ था. दूसरे बोरे को खोलते ही लाश देख कर डर के मारे बोरे को वापस आहर में डाल कर गांव में अपने परिजनों को बताया.
इसके बाद पुलिस को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी. थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के कारण हत्या कर लाश को छुपाने के डर से नहर में फेंक दिया गया है. इसकी उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष के करीब आंका जा रहा है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया गया है. समाचार संकलन तक उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement