समस्तीपुर. स्थानीय लोहिया आश्रम में सोमवार को देश के महान समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया की 106वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोहिया की नीति, सिद्धांत व संघर्ष ही जदयू की आत्मा है. इसी राह पर चलते हुए सूबे के सीएम आज भी विकास के मार्ग पर चलते हुए हर वर्ग के लोगों के लोगों को न्याय देने में जुटे हैं. बिहार की सरकार हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित है. इससे पूर्व जदयू के कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर जदयू के उपवास कार्यक्रम में प्रकोष्ठों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ को प्रथम, महादलित प्रकोष्ठ को द्वितीय व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, प्रांतीय नेता डॉ दुर्गेश राय, जिला महासचिव तकी अख्तर, प्रो. युनूस हकीम, प्रो. देवनाथ सिंह, रामचंद्र सिंह कुशवाहा, शारिक रहमान लवली, प्रो. शाहीद अहमद, रामबालक पासवान, अनिल सिंह बाबा, सुधा आर्य, निर्मला देवी, गीता कुमारी, मो. एबाद, डॉ हरि किशोर सिंह, बनासी ठाकुर, अनवर हुसैन, मुनेश्वर साह आदि थे. दूसरी ओर सामाजवादी पार्टी अनुसूचित बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शत्रुध्न कुमार पासवान की अध्यक्षता में महान समाजवादी चिंतक डॉराम मनोहर लोहिया की 105वीं जन्म दिवस मनी. वक्ताओं ने उनके विचारों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर अमरेंद्र कुमार यादव, मनोज पासवान, विपत पासवान आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोहिया की नीति सिद्धांत हमारी आत्मा : वशिष्ठ
समस्तीपुर. स्थानीय लोहिया आश्रम में सोमवार को देश के महान समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया की 106वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोहिया की नीति, सिद्धांत व संघर्ष ही जदयू की आत्मा है. इसी राह पर चलते हुए सूबे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement