समस्तीपुर में होगा विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी का छठा महाधिवेशनसंगठन के सदस्यों ने गांवों में शुरू किया जनसंपर्क अभियानप्रतिनिधि, समस्तीपुरविश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का राज्य स्तरीय महाधिवेशन समस्तीपुर में होगा. दो दिनों तक चलने वाला यह महाधिवेशन 28 मार्च से शुरू होगा. इसमें बिहार के सभी जिलों से आने वाले प्रतिनिधि भाग लेंगे. जानकारी देते हुए संगठन के कार्यालय सचिव राजीव रंजन ने बताया कि इसका उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मिश्रीलाल ठाकुर करेंगे. इसमें जेएन विश्वकर्मा, विश्राम शर्मा सरीखे नेता शिरकत करेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. महाधिवेशन की सफलता को लेकर गांवों में व्यापक जनसंपर्क चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को महाधिवेशन के स्वागत अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं सचिव लाल बाबू शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ताजपुर, पूसा, कल्याणपुर, वारिसनगर एवं खानपुर के विभिन्न गांवों में जाकर शिल्पियों से मुलाक ात कर उन्हें निमंत्रण दिया. श्री रंजन ने बताया कि महाधिवेशन में इस समाज के विरुद्ध बनाये गये कानून भारतीय वन अधिनियम के 1990 में गलत तरीके से किये गये संशोधन का विरोध प्रस्ताव लाया जायेगा. संशोधन बिल के कारण 18 हजार बढ़ई कामगार जेल जा चुके हैं. 56 सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज है. इस कानून को निरस्त करने एवं संख्या बल के हिसाब से सत्ता में हिस्सेदारी की मांग महाधिवेशन का प्रमुख मुद्दा होगा. यदि इन मांगों को नजर अंदाज किया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में संस्था कठोर राजनीतिक निर्णय लेने को बाध्य हो जायेगी.
Advertisement
कानून में संशोधन व सत्ता में हिस्सेदारी होगा मुद्दा
समस्तीपुर में होगा विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी का छठा महाधिवेशनसंगठन के सदस्यों ने गांवों में शुरू किया जनसंपर्क अभियानप्रतिनिधि, समस्तीपुरविश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का राज्य स्तरीय महाधिवेशन समस्तीपुर में होगा. दो दिनों तक चलने वाला यह महाधिवेशन 28 मार्च से शुरू होगा. इसमें बिहार के सभी जिलों से आने वाले प्रतिनिधि भाग लेंगे. जानकारी देते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement