फोटो संख्या : 13दो दिनों से बंद था विद्यालयग्रामीण शिक्षकों के पदस्थापन से विद्यालय में अराजकता की स्थितिग्रामीणों व शिक्षकों के बैठक के बाद सुलझा विवादप्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरप्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुलतानपुर पूरब व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गाछी टोल को बिना सूचना दिये हुए विद्यालय को बंद करने के लिए शंकर सिंह, केतन कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, छेाटू कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों को इस बावत कहना था कि विद्यालय न समय से खुलता है, न ही समय से बंद होता है. विद्यालय में ग्रामीण शिक्षकों के पदस्थापन से शैक्षणिक माहौल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को सुबह नौ बजे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच देखने के लिए विद्यालय में पढ़ने आये बच्चों की उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाकर छुट्टी कर दी गयी और इसकी सूचना तक उच्चाधिकारी को नहीं दी गयी. दूसरी प्रभारी प्रधानाध्यापक यशवंत कुमार का कहना था कि सीआसी में शिक्षकों की बैठक होने के कारण विद्यालय में छुट्टी कर दी गयी थी. बीइओ शमशाद अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के वेतन को स्थगन कर दिया जायेगा. ग्रामीणों द्वारा किये गये बवाल के बाद शुक्रवार को वरिष्ठ ग्रामीण व शिक्षकों की बैठक होने के बाद मामले को रफा दफा किया गया और ग्रामीणों द्वारा लगाये गये विद्यालय में ताले को खोल दिया गया. शनिवार से विद्यालय में पठन – पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने सुलतानपुर मध्य विद्यालय में जड़ा ताला
फोटो संख्या : 13दो दिनों से बंद था विद्यालयग्रामीण शिक्षकों के पदस्थापन से विद्यालय में अराजकता की स्थितिग्रामीणों व शिक्षकों के बैठक के बाद सुलझा विवादप्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरप्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुलतानपुर पूरब व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गाछी टोल को बिना सूचना दिये हुए विद्यालय को बंद करने के लिए शंकर सिंह, केतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement