17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रकोष्ठ की बैठक में कई निर्णय

समस्तीपुर. स्थानीय लोहिया आश्रम में जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने की. इसमें जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ प्रकोष्ठों की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि […]

समस्तीपुर. स्थानीय लोहिया आश्रम में जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने की. इसमें जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ प्रकोष्ठों की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष सप्ताह में कम से कम एक दिन अपना पूरा समय जिला कार्यालय में अवश्य देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही दो माह में एक दिन सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने उपवास कार्यक्रम में भागीदारी के लिए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर 23 मार्च को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर डॉ दुर्गेश राय, प्रो. देवनाथ सिंह, तकी अख्तर, शारिक रहमान लवली, दिलीप साह, इजहार अशरफ, रवींद्र रजक, शकुंतला वर्मा, छेदीलाल भरतीया, दिनेश प्रसाद सिंह, दिलीप राय, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, कृष्णदेव मेहता, विद्या यादव, डॉ हरिकिशोर सिंह, अनिल सिंह बाबा, खुर्शीद खैर, अरविंद ज्योति, डॉ राजीव कुमार, पिंकू यादव, विजय कुशवाहा, अनस रिजवान, जयनाथ ठाकुर, अशोक कुमार पप्पू, नीरज कुमार, मोहन पॉल, मनीष कुमार, सूरज दास, सुधा आर्या, शंकर साह, देवीता देवी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर रामबालक पासवान ने जिलाधिकारी के द्वारा पटोरी प्रखंड के ईस्माइलपुर गांव में 14 मार्च को अग्नि पीडि़त को घटना के 24 घंटा के अंदर सहायता राशि देने पर साधुवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें