जन्म प्रमाण पत्र की आ रही समस्या समस्तीपुर. लाडलियों को सुरक्षा देने की योजना अब खुद ही सुरक्षा की तलाश कर रही है. धीमी रफ्तार ने इसे अपने लक्ष्य से दूर कर दिया है. सभी बाल विकास परियोजना की हालत एक जैसी है. किसी भी प्रखंड से अबतक महिला विकास निगम को एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बताते चलें कि जिले में कन्या सुरक्षा योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में 29 हजार लाभुकों को शामिल करने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं महिला विकास निगम नें सभी परियोजनाओं के लिए नौ हजार आवेदन पत्र भेज दिया है. यह आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना तक तो पहुंच गयी है.आवेदन पत्र भरकर किसी परियोजना ने जमा नहीं किया है. इस बीच वित्तीय वर्ष अपने अंतिम पायदान पर पहुंच गया है. कन्या सुरक्षा योजना को लागू करने में जन्म प्रमाण पत्र की समस्या आड़े आ रही है. इस बाबत महिला विकास निगम के जिला कार्यक्र म पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चियों के जन्म प्रमाण पत्र के नहीं होने की समस्या आवेदन में रोड़ा अटका रही है. अभिभावकों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने से आवेदन पत्र संपूर्ण नहीं हो पा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सरकार ने पंजीकरण की व्यवस्था तो कर दी है. मगर पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र की प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा पा रही है. हालात यह है कि जिले के अधिकांश केंद्रांे में पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ही नहीं है. ऐसे में कन्या सुरक्षा योजना अब भगवान भरोसे ही टिकी है.
Advertisement
कन्या सुरक्षा योजना : पंजीकरण प्रपत्र का टोटा
जन्म प्रमाण पत्र की आ रही समस्या समस्तीपुर. लाडलियों को सुरक्षा देने की योजना अब खुद ही सुरक्षा की तलाश कर रही है. धीमी रफ्तार ने इसे अपने लक्ष्य से दूर कर दिया है. सभी बाल विकास परियोजना की हालत एक जैसी है. किसी भी प्रखंड से अबतक महिला विकास निगम को एक भी आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement