Advertisement
नरपत नगर में मारपीट की घटना में सात घायल
हसनपुर : थाना क्षेत्र के काले नरपत नगर में आपसी विवाद में एक ही गुट के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में गंगा प्रसाद महतो, रामबालक महतो, सत्यनारायण महतो, देवनारायण महतो, रामपदार्थ महतो, दीनानाथ महतो, खुशबू कमारी शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा […]
हसनपुर : थाना क्षेत्र के काले नरपत नगर में आपसी विवाद में एक ही गुट के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में गंगा प्रसाद महतो, रामबालक महतो, सत्यनारायण महतो, देवनारायण महतो, रामपदार्थ महतो, दीनानाथ महतो, खुशबू कमारी शामिल हैं.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश भिंदवाड़ ने बताया कि गंगा प्रसाद महतो, देवनारायण महतो, रामपदार्थ महतो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण समस्तीपुर रेफर किया गया है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के देवड़ा गांव में भी आपसीविवाद को लेकर हुई मारपीट मे प्रशांत कुमार व प्रिंस कुमार जख्मी हो गये जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
वारिसनगर. मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर में कतिपय में कतिपय लोगों ने मारपीट एक महिला को पति-पुत्र संग घायल कर दिया. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत घायल महिला सोमनी देवी के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इनका बताना है कि वह संध्या में अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी कि ग्रामीण मोहन दास, मिन्टू दास, शंकर दास सहित नौ लोग ढलाई मशीन लेकर जा रहे थे जिससे मेरे घर का टाट टूट गया. मना करने पर सभी लोग लात फैट से मारने लगे. इस बीच बचाने आये पति मनोहर दास व पुत्र रंजीत दास को भी मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही 20 हजार रुपये मूल्य के नाक कान का सोने का गहना भी लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement