19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के लिये नमांकन शुरू

समस्तीपुर. जिले के 30 पैक्सों में सोमवार से नमांकन प्रकिया शुरू हो गयी है. इसमें अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के लिये नमांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया की नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में व्यवस्था की गयी […]

समस्तीपुर. जिले के 30 पैक्सों में सोमवार से नमांकन प्रकिया शुरू हो गयी है. इसमें अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के लिये नमांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया की नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में व्यवस्था की गयी है. सभी पदों के लिये उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये मंगलवार को अंतिम तिथि है. वहीं विभिन्न पदों पर सरकार की ओर से निर्धारित आरक्षण नियमों को भी लागू किया गया है. इसके अलावा 2014 में हुए निर्धारित तिथि तक के नामांकन को भी इस चुनाव में मान्यता दी गयी है. बताते चलें कि वर्ष 2014 में हुये चुनाव में जिले के 30 पैक्सों का चुनाव कोरम के अभाव में स्थगित रह गया था. यहां 20 मार्च को चुनाव किये जायेंगे. ज्ञात हो कि पतैलिया,ध्रवगामा, नामापुर, सैदपुर, सोरमार, दिनमनपुर दक्षिणी, कल्याणपुर बस्ती पूरब, बनवारा, गुनाई बसही, विशनपुर बथुआ, चकलेवेनी, चंदोली, ढोबगामा, गंगापुर, हरपुर महमदा, कुबौली राम, मोरसंड, ठारा, भिरहा पश्चिम,सोनुपूर दक्षिण,जितवारपुर चौथ, निजामत, मूसापुर, पौखरेरा, रहिमपुर रूदौली, भोरेखरा, हरिशंकरपुर बघौनी, हरपुर रेवारी, चैता दक्षिणी में चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें