28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर टेंपो चालक के साथ मारपीट

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के किशनपुर सब्जी मंडी चौक पर एक टेंपो चालक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर पांच हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध छतनेश्वर के अमरनाथ झा ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में इनका बताना है कि वह टेंपो पर सवारी बैठाकर किशनपुर स्थित सब्जी […]

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के किशनपुर सब्जी मंडी चौक पर एक टेंपो चालक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर पांच हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध छतनेश्वर के अमरनाथ झा ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में इनका बताना है कि वह टेंपो पर सवारी बैठाकर किशनपुर स्थित सब्जी मंडी चौक के समीप पहुंचा तो देसुआ निवासी रंजीत उर्फ कन्हैया जो अभी डुबरबन्ना में रहता है उसने रोककर दो सौ रुपये रंगदारी की मांग शुरू कर दिया. मना करने पर मारपीट करते हुए टेंपो के किश्त की राशि पांच सौ रुपयेपॉकेट से निकाल लिया. हल्ला होने पर लोग जुटे तो उसके मित्र डुबरबन्ना निवासी विदेशर राय, महेश राय, धनेश राय तथा सुशील पहुंचकर उसे बचाकर ले गये. दूसरी ओर मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी में कतिपय लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ते रुपये लूट लिये. इस संबंध घायल सारी के अमित कुमार सिंह के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में इनका बताना है कि वह सारी गांव के ही घनश्याम सिंह के कार का ड्राइवर है. घर से उनके यहां जाने के क्र म में कोचिंग सेंटर के सामने मोगलानीचक का पिन्टू कुमार व कमलेश कुमार तथा कशोर गांव का अमित कुमार ने रोक लिया तथा घनश्याम सिंह के यहां ड्राइवर का काम करने से मना करने लगे. उनलोगों का बात नहीं मानने पर सभी गाली गलौज करने लगे तथा मना करने पर लाठी व राड से मारपीट करते हुए दायां हाथ तोड़ दिया. साथ ही जाते-जाते पॉकेट में रखे 22 हजार रुपयेनिकाल लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें