फोटो संख्या : 1 * पेट व सम-सामयिक रोग से अधिकतर पीडि़त* शांतिपूर्ण व्यवस्था में इलाज से संतुष्ट हुई महिलाएं* अन्य दिनों भी ऐसी व्यवस्था की जतायी आवश्यकतासमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में रविवार को महिला दिवस पर महिलाओं के लिए स्पेशल ओपीडी चलाया गया. हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में महिलाओं की उपस्थिति कम ही रही. लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आया. स्थानीय सदर अस्पताल में अन्य दिनों की भांति ही सुबह 8 बजे निबंधन व दवा वितरण काउंटर पर कर्मचारी मुस्तैद हो गये. महिला ओपीडी में डा. पुष्पा रानी ने विशेष ओपीडी की कमान संभाली. आरंभ में तो सभी मरीज की प्रतीक्षा ही करते रहे, लेकिन बाद में एक एक कर करीब दस महिला रोगी उपचार के लिए अस्पताल पहुंची. जिन्हें आवश्यक जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकीय परामर्श पर दवाएं उपलब्ध करायी गयी. ओपीडी में मौजूद डा. पुष्पा रानी ने बताया कि इलाज के लिए पहुंची महिला रोगियों में से अधिकतर में पेट से संबंधित शिकायत थी. इसके साथ ही सामयिक रोग के खांसी, सर्दी व बुखार वाले लक्षण भी सामने आये हैं. इधर, इलाज के लिए पहुंची महिलाओं का कहना था कि स्पेशल ओपीडी में इलाज से आज वह पूरी तरह संतुष्ट हुई. भीड़ भाड़ से बची. चिकित्सक ने उनकी परेशानी बड़े आराम से सुनकर दवा के लिए परामर्श दिया. इस तरह की विशेष व्यवस्था अस्पताल प्रशासन को सामान्य दिनों में भी खास कर महिलाओं के लिए करनी चाहिए. ताकि महिलाएं अपने रोग का उपचार भीड़ से बच कर करा सके. उन्हें दवाएं भी आराम से उपलब्ध हो, इसके लिए अलग से दवा वितरण काउंटर की व्यवस्था की जानी चाहिए.
Advertisement
स्पेशल ओपीडी में इलाज के लिए पहुंची 10 महिलाएं
फोटो संख्या : 1 * पेट व सम-सामयिक रोग से अधिकतर पीडि़त* शांतिपूर्ण व्यवस्था में इलाज से संतुष्ट हुई महिलाएं* अन्य दिनों भी ऐसी व्यवस्था की जतायी आवश्यकतासमस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में रविवार को महिला दिवस पर महिलाओं के लिए स्पेशल ओपीडी चलाया गया. हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में महिलाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement