उपभोक्ताओं ने लगाया विभागीय शिथिलता का आरोप समस्तीपुर. होली पर्व के अवसर पर ठप विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को समस्तीपुर-ताजपुर पथ को चंदोपट्टी के निकट जाम कर विभागीय अभियंताओं के द्वारा बरती जा रही शिथिला के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए लगभग एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने की वजह से आये दिन विद्युत आपूर्ति का संकट कायम रहता है. उपभोक्ताओं की संख्याबल अधिक होने के कारण ट्रांसफॉर्मर जल रहा है. बावजूद अभियंता कोई कारगर कदम नहीं उठा रहें हैं. जानकारी के मुताबिक चंदोपट्टी इलाके में लगे ट्रांसफॉर्मर में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी जिस वजह से इससे जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छाया हुआ था. एसडीओ ग्रामीण चंदन यादव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. लेकिन, लोड देते ही बुस ब्रस्ट कर गया था. देर शाम तक नया 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया में विद्युत विभाग के अभियंता जुटे हुए थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रांसफार्मर के लिए सड़क जाम
उपभोक्ताओं ने लगाया विभागीय शिथिलता का आरोप समस्तीपुर. होली पर्व के अवसर पर ठप विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को समस्तीपुर-ताजपुर पथ को चंदोपट्टी के निकट जाम कर विभागीय अभियंताओं के द्वारा बरती जा रही शिथिला के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए लगभग एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement