समस्तीपुर : संसद में गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु के द्वारा पेश रेल बजट पर पक्ष-विपक्ष ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दर्ज करायी है. सत्ता पक्ष के लोग मोदी सरकार के रेल बजट को जन और देशहित में उठाया गया कदम बताया है तो विपक्ष ने इस पर निराशा जतायी है. जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, डॉ दुर्गेश राय, जिला प्रवक्ता शारिक रहमान लवली, तकी अख्तर, प्रो. देवनाथ सिंह, उमेश सिंह, बनारसी ठाकुर, छेदीलाल भरतिया, निर्मला देवी ने बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा है कि बिहार की उपेक्षा हुई है.
लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं. मिथिलांचलवासियों की उम्मीद पर पानी फिर गया है. नेताओं ने कहा है कि डीजल का मूल्य घटने के कारण किराया में कमी की जानी चाहिए. बुलेट ट्रेन के सपने भी अभी बहुत दूर दिखायी दे रहा है. विभूतिपुर : भारत सरकार के रेल मंत्री द्वारा पेश किये गये बजट में यात्रा किराया नहीं बढाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया.
भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण देव प्रसाद सिंह, विश्वनाथ चौधरी तूफान, मनोज कुमार, डॉ राम स्वार्थ महतो, अजय कुमार सिंह, सतीश झा, राम विनोद चौधरी, कुमारी सारिका, माला कुमारी, फूल कुमारी, आशा कुमारी, काजो देवी, मुकेश कुमार राम, सीता राम महतो, कमल किशोर कमल आदि ने बजट पर प्रसन्नता जतायी है.