फोटो संख्या : 18होली को लेकर पदाधिकारियों को दिये गये कई निर्देशजबरन रंग गुलाल लगाने वाले पर भी कार्रवाई करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में गुरुवार को होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न कराने के लिए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कई दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि होली आगामी 6 फरवरी को मनाया जायेगा. इसी दिन शुक्रवार को मुसलमानों के द्वारा भी विभिन्न मसजिदों में नवाज भी अदा की जायेगी. इस दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखते हुए कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने जबरन रंग गुलाल लगाने वाले पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ताकि आपसी सौहार्द का वातावरण कायम रहे. डीएम ने सभी मस्जिदों के ईद-गिर्द दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. जबकि जिस थाना क्षेत्र में केवल एक मसजिद हो उस मसिजद के निकट थाना प्रभारी स्वयं गश्ती करेंगे. एक से अधिक मसजिद वाले क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी खुद व दक्ष पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. उत्पाद विभाग को होली पर्व के मद्देनजर शराब की दुकान विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में पूर्णत: बंद रखने का आदेश दिया. साथ ही निगरानी भी करने का निर्देश दिया. उन्होंने आम लोगों से प्राप्त शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई करने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया. मौके पर सभी एसपी, एसडीओ, थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
हुड़दंगियों पर रखें पैनी नजर : डीएम
फोटो संख्या : 18होली को लेकर पदाधिकारियों को दिये गये कई निर्देशजबरन रंग गुलाल लगाने वाले पर भी कार्रवाई करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में गुरुवार को होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न कराने के लिए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कई दिशा निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement