फोटो : 14समस्तीपुर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण 20 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. इसमें करीब 8313 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. यह परीक्षा दोपहर दो बजे से सवा चार बजे तक आयोजित की गयी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए एडीएम स्तर के पदाधिकारियों की तैनाती परीक्षा केंद्रों पर की गयी थी. परीक्षा को लेकर विशेष नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था. इसके माध्यम से विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता बताया जा रहा था. वहीं सभी केंद्रों पर शामिल होने वाले एक एक परीक्षार्थियों की विडियोग्राफी प्रवेश पत्र के साथ की गयी. साथ ही एक बेंच पर सिर्फ दूरी बनाकर दो परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. इधर, काशीपुर स्थित गुरुकुल सीनियर सेंकेंड्री स्कूल परिसर में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई. परीक्षा के क्रम में परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान से पूछे गये प्रश्न मालगुड़ी डेज के लेखक कौन थे जैसे प्रश्नों में उलझे रहे. सदर एसडीओ सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा के ंद्रों का निरीक्षण कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का दावा किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीस केंद्रों पर संपन्न हुई बीएसएससी की परीक्षा
फोटो : 14समस्तीपुर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण 20 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. इसमें करीब 8313 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. यह परीक्षा दोपहर दो बजे से सवा चार बजे तक आयोजित की गयी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए एडीएम स्तर के पदाधिकारियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement