28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतवार पेंशन वितरण शिविर

सरायरंजन. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पंचायतवार पेंशन वितरण शिविर का आयोजन किया है. शिविर 23 फरवरी से 15 मार्च तक सभी पंचायतों में लगायी जायेगी. बीडीओ अभिजीत चौधरी ने बताया कि सभी पंचायतों में पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, ग्राम कचहरी सचिव, पर्यवेक्षक के अलावा सभी जनप्रतिनिधि समय पर पेंशन […]

सरायरंजन. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पंचायतवार पेंशन वितरण शिविर का आयोजन किया है. शिविर 23 फरवरी से 15 मार्च तक सभी पंचायतों में लगायी जायेगी. बीडीओ अभिजीत चौधरी ने बताया कि सभी पंचायतों में पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, ग्राम कचहरी सचिव, पर्यवेक्षक के अलावा सभी जनप्रतिनिधि समय पर पेंशन वितरण की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से कराने में अपनी भूमिका निभायेंगे. उन्होंने बताया कि गंगापुर में उवि गंगापुर, लाट बसेपुरा में उमवि लाटबसेपुरा, बि. एलौथ में पंचायत भवन, बखरी बुजुर्ग में प्रावि बखरी बुजुर्ग, रुपौली बुजुर्ग में प्रावि मुरदाकाजी टोल, बरबट्टा में पंचायत भवन, बथुआ बुजुर्ग में पंचायत भवन, जि. कुम्हिारा, नौआचक, भगवतपुर में पंचायत भवन पर, हरपुर बरहेत्ता में उमवि हरपुर बरहेता, सरायरंजन पश्चिमी व सरायरंजन पूर्वी में प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगा पेंशन का वितरण किया जायेगा. जबकि झखड़ा पंचायत में पंचायत भवन, बाजिदपुर मेयारी में पंचायत भवन, नरघोघी में उमवि नरघोघी हाट, किशनपुर युसुफ में पंचायत भवन, रायपुर बुजुर्ग में पंचायत भवन, धर्मपुर में मवि मनिका, मणिपुर में उमवि अरमौली व मुसापुर में मवि मुसापुर में शिविर लगा पेंशन का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें