वारिसनगर. मथुरापुर ओपी स्थित बाजार समिति परिसर में सब्जी बेचने वाली एक महिला से नौकरी के नाम पर 50 हजार रुपये ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस आशय का एक परिवाद उजियारपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव के जागेश्वर राम की पत्नी सुशीला देवी ने दायर किया था. इसमें पीडि़त ने कहा था कि बाजार समिति परिसर में वह सब्जी बेचने का काम करती है. इसी बीच मथुरापुर अकबरपुर गांव के मो. सिकंदर व मो. जहांगीर से उनकी जान पहचान हुई. वहीं दोनों ने उन्हें कहा क वो मुक्तापुर जूट मिल में काम करता है. 50 हजार रुपये देने पर उन्हें भी नौकरी दिला देंगे. इस पर उन्होंने पैसा का इंतजाम कर्ज पर ले उसे दिया. इस दौरान जब उन्होंने नौकरी मिलते नहीं देखा तो पैसा वापस करने की मांग की. लेकिन उन लोगों द्वारा टालमटोल की नीति अपनायी जा रही थी. जब कुछ दिन पूर्व रुपये की मांग की तो रुपये लौटाने के बदले उसके साथ मारपीट की. इधर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करने की बात कही.
BREAKING NEWS
Advertisement
नौकरी का झांसा दे महिला से 50 हजार रुपये की ठगी
वारिसनगर. मथुरापुर ओपी स्थित बाजार समिति परिसर में सब्जी बेचने वाली एक महिला से नौकरी के नाम पर 50 हजार रुपये ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस आशय का एक परिवाद उजियारपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव के जागेश्वर राम की पत्नी सुशीला देवी ने दायर किया था. इसमें पीडि़त ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement