24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी निकला पति, थाने में ही तोड़ डाला मंगलसूत्र

समस्तीपुर : महज चौबीस घंटे पहले ही अपनी शादी की रश्मो-रिवाज के दौरान दांपत्य जीवन के हसीन सपने देखने वाली खुशबू को जैसे ही पता चला कि उसका पति रमण उर्फ मुन्ना सिंह अपराधी है उसके सपने चूरचूर हो गये. पुलिस के हत्थे चढ़ कर थाने पहुंच कर पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ […]

समस्तीपुर : महज चौबीस घंटे पहले ही अपनी शादी की रश्मो-रिवाज के दौरान दांपत्य जीवन के हसीन सपने देखने वाली खुशबू को जैसे ही पता चला कि उसका पति रमण उर्फ मुन्ना सिंह अपराधी है उसके सपने चूरचूर हो गये.
पुलिस के हत्थे चढ़ कर थाने पहुंच कर पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब महिला थाने की पुलिस ने उसे बताया कि उसका पति गत 29 जनवरी की शाम गायब हुए स्कॉर्पियो के साथ उसका चालक पंकज कुमार की हत्या में मुन्ना शागिर्द है, तो उसका सब्र का बांध टूट गया. पहले तो वह अपनी तकदीर को कोसना शुरू की लेकिन अगले ही पल उसने अचानक सख्त चेहरे के साथ गले में रमण के हाथों कुछ ही घंटों पूर्व डाले गये मंगलसूत्र को तोड़ कर फेंक दिया.
साथ उसके साथ अपने सभी संबंध तोड़ने की घोषणा कर दी. जिसे देख कर थाने पर मौजूद लोगों के साथ उपस्थित पुलिस बल भी हैरत में पड़ गये. मामले की जानकारी पर पहुंचे उसके पिता वैशाली जिला के बहसी निवासी रमेश सिंह ने पुलिस को पूरी स्थिति से अवगत करायी. इसके बाद पुलिस ने चालक पंकज की हत्या में इसकी किसी तरह की भूमिका नहीं पाते हुए उसे मुक्त कर दिया. इसके बाद वह अपने पिता के साथ वापस घर बहसी लौट गयी.
बताते चलें कि मुन्ना लड़की के फूफा के भाई का साला है. उसके फूफा ने ही 16 फरवरी की रात उसकी शादी सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल गांव निवासी रमण उर्फ मुन्ना सिंह के साथ करायी थी. 17 फरवरी को मुन्ना अपने ससुराल से लड़की को विदा करा कर बोलेरो से अपने घर सिंघिया ला रहा था. इसी बीच पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों पति-पत्नी को जितवारपुर के चांदनी चौक से पकड़ कर थाने लायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें