दलसिंहसराय. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका चयन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चल रही आम सभा दूसरे दिन कई जगहों पर गुरुवार को भी हंगामेदार रही. लोगों ने चयन में अनियमितता का आरोप लगा हंगामा किया. रामपुर जलालपुर के वार्ड 10 स्थित केंद्र संख्या 234 पर मैपिंग से बाहर के अभ्यर्थियों के चयन का दवाब बनाये जाने को लेकर जबकि केंद्र 235 पर कोरम के अभाव में, केंद्र 238 पर पर्यवेक्षक के अनुपस्थित रहने के कारण आम सभा बाधित रही. इसकी पुष्टि सीडीपीओ नीलम कुमारी ने की है. उन्होंने बताया कि केंद्र संख्या 238, 240, 241 व 266 समेत चार केंद्र पर पर्यवेक्षक के अनुपस्थित रहने जबकि केंद्र 234 व 235 पर हंगामे के कारण आमसभा बाधित हुई. इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है. आम सभा में मारपीटउजियारपुर. हरपुर रेवाड़ी पंचायत में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका का आम सभा से चयन प्रक्रिया में जमकर मारपीट हुई. इस संबंध में अमृत रमण ने अंगारघाट थाना में आवेदन देकर कहा है कि हमारी भाभी रुना कुमारी का चयन सर्वसम्मति से हो गया था. इसी दौरान विरोधी आवेदिका रुपा कुमारी के पति मुरलीधर राम व ग्रामीणों विनोद राय ने आम सभा में हंगामा करते हुए मारपीट करने लगा. इससे मेरी भाभी का चयन नहीं हो सका. उन्होंने इस साजिश में सीडीपीओ के शामिल होने की बात कही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेविका सहायिका चयन को ले आम सभा दूसरे दिन भी हंगामेदार रही
दलसिंहसराय. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका चयन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चल रही आम सभा दूसरे दिन कई जगहों पर गुरुवार को भी हंगामेदार रही. लोगों ने चयन में अनियमितता का आरोप लगा हंगामा किया. रामपुर जलालपुर के वार्ड 10 स्थित केंद्र संख्या 234 पर मैपिंग से बाहर के अभ्यर्थियों के चयन का दवाब बनाये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement