25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी सदस्यों का प्रशिक्षण जारी

हसनपुर. उच्च विद्यालय के सभागार में प्रखंड के सरपंचों, न्याय सचिव व परोडि़या, मंगलगढ, नयानगर, देवधा, दुधपुरा, फुलहरा, देवधा, औरा, नकुनी के उपसरंच व पंचों का प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि सभी सरपंच, उपसरपंच व पंचों के अधिकार समान होते हैं. ग्राम कचहरी में समन्वय […]

हसनपुर. उच्च विद्यालय के सभागार में प्रखंड के सरपंचों, न्याय सचिव व परोडि़या, मंगलगढ, नयानगर, देवधा, दुधपुरा, फुलहरा, देवधा, औरा, नकुनी के उपसरंच व पंचों का प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि सभी सरपंच, उपसरपंच व पंचों के अधिकार समान होते हैं. ग्राम कचहरी में समन्वय स्थापित करने के लिए सशक्तीकरण, उत्तरदायित्व, पारदर्शिता, समावेशन के साथ काम करने की ललक होनी चाहिए. इससे ग्राम पंचायत के सभी मामले पंचायत में ही निबटे. प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षक अधिवक्ता गिरिधर देव व शत्रुघ्न पासवान ने ग्राम कचहरी के सदस्यों को थाना के माध्यम से सरल तरीके से मामले को निबटारे करवाने के तरीके बताये गये ताकि मामला इतना अधिक न बढ़ जाय कि गांव में लोग एक दूसरे से नफरत की भावना से देखने लगे. प्रशिक्षुओं में दिनेश प्रसाद सिंह, सरपंच अर्जुन शर्मा, जयंत सिंह, अनिल गुप्ता, चांदसी महतो, शंभु शेखर सिंह, रंजू देवी, दुर्गेश देवी, गणेश मोची, रानी देवी, उर्मिला देवी, न्याय सचिव मो. शौकत अली, शंभु शरण यादव, विजेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अरविंद यादव, राम कुमार मंडल, जय प्रकाश सुमन, राज किशोर साह, अलख निरंजन राय, प्रीतम कुमारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें