24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष पूर्व अपहृत महिला पहुंची थाने

महिला ने पति एवं ससुर पर लगाये कई गंभीर आरोपकल्याणपुर. थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी विंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सूर्यकांत सिंह ने वर्ष 2014 में अपनी पत्नी ललिता देवी के अपहरण की प्राथमिकी कल्याणपुर थाने में दर्ज करायी थी. इसमें ससुर एवं साला को ही आरोपित किया था. घटना के ठीक एक वर्ष […]

महिला ने पति एवं ससुर पर लगाये कई गंभीर आरोपकल्याणपुर. थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी विंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सूर्यकांत सिंह ने वर्ष 2014 में अपनी पत्नी ललिता देवी के अपहरण की प्राथमिकी कल्याणपुर थाने में दर्ज करायी थी. इसमें ससुर एवं साला को ही आरोपित किया था. घटना के ठीक एक वर्ष बाद अचानक 19 फरवरी को महिला थाने में उपस्थित होकर पति एवं ससुर पर कई गंभीर आरोप लगा दिये हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने एएसआइ बरकत अली को महिला के साथ 164 के बयान के लिए समस्तीपुर न्यायालय भेज दिया है. महिला के अनुसार पांच वर्ष पूर्व विंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सूर्यकांत सिंह से दोनों परिवारों की रजामंदी के साथ शादी की थी. एक वर्ष बाद से ही पति द्वारा प्रताड़ना आरंभ कर दिया गया. इसको लेकर दोनों परिवारांे के बीच कई बार पंचायत भी हुई. हर पंचायत के बाद जुल्म बढ़ता ही रहा. साथ ही ससुर द्वारा भी आपत्ति जनक व्यवहार के बाद उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. अपने तीन बच्चों के भविष्य को देखते हुए घर छोड़कर वह दिल्ली चली गयी. जहां नौकरी कर बच्चों का लालन पालन करने लगी. इस बीच मायके वालों को पुलिस ने तंग करना आरंभ किया. जानकारी मिलते ही वह थाने में उपस्थित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें