27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई से संचार तक हुआ प्रभावित

हड़ताल के कारण चरमरायी विद्युत आधारित व्यवस्था समस्तीपुर. अनुबंध पर बहाल विद्युत कर्मियों की हड़ताल के कारण जिले की पूरी व्यवस्था बेपटरी हो गयी. विद्युत आधारित सारे कार्य चरमरा गये. सिंचाई से लेकर संचार व्यवस्था तक इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि यह जिला कृषि आधारित है. अभी रबी फसल में पटवन का […]

हड़ताल के कारण चरमरायी विद्युत आधारित व्यवस्था समस्तीपुर. अनुबंध पर बहाल विद्युत कर्मियों की हड़ताल के कारण जिले की पूरी व्यवस्था बेपटरी हो गयी. विद्युत आधारित सारे कार्य चरमरा गये. सिंचाई से लेकर संचार व्यवस्था तक इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि यह जिला कृषि आधारित है. अभी रबी फसल में पटवन का समय है. बिजली की आपूर्ति घंटों अचानक ठप हो जाने के कारण किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में काफी कठिनाई हुई. पूर्व से इसकी तैयारी कर चुके कृषक निराश बैठे रहे. उनका पूरा दिन तो बरबाद हुआ ही, सिंचाई भी नहीं कर सके. इधर संचार व्यवस्था पर भी इसका कुप्रभाव पड़ा. विभिन्न बीटीएस ने काम करना बंद कर दिया. जेनेरेटर से विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था जहां थी भी, उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीण इलाके में लोगों को मोबाइल रिचार्ज करने की समस्या झेलनी पड़ी. वहीं दूरदर्शन के माध्यम से देश-दुनिया की खबरों से लोग महरूम रहे. बॉक्स:::::::::::::::::स्वास्थ्य सेवा पर भी बुरा असरसमस्तीपुर. बिजली की आपूर्ति अचानक ठप हो जाने से स्वास्थ्य सेवा पर भी बुरा असर पड़ा. सदर अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी पर सेवा प्रभावित रही. उल्लेखनीय है कि कई ऐसे उपकरण हैं जो जेनेरेटर के माध्यम से काम नहीं करते. रोगियों को ऐसे उपकरणों से जांच के लिए दिन भर भटकना पड़ा. शहर मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल व रेफरल अस्पतालों में जेनेरेटर सेवा लेनी पड़ी. विद्युत कर्मियों की हड़ताल के कारण यह समस्या खड़ी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें