28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

पांच फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ता रहे प्रभावित* चार घंटे बंद रहा आपातकालीन फीडर* 33 केवीए में आयी थी खराबी* विद्युत कर्मियों के हड़ताल से प्रभावित रहा मेंटनेंस कार्यसमस्तीपुर. जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े 33 केवीए में अचानक आयी खराबी के कारण पांच फीडरों की विद्युत आपूर्त्ति लगभग 8 घंटे ठप रही. हालांकि कंपनी […]

पांच फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ता रहे प्रभावित* चार घंटे बंद रहा आपातकालीन फीडर* 33 केवीए में आयी थी खराबी* विद्युत कर्मियों के हड़ताल से प्रभावित रहा मेंटनेंस कार्यसमस्तीपुर. जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े 33 केवीए में अचानक आयी खराबी के कारण पांच फीडरों की विद्युत आपूर्त्ति लगभग 8 घंटे ठप रही. हालांकि कंपनी से जुड़े अभियंता मानव बलों पर दबाव बनाते हुये लगभग चार घंटे के बाद आपातकालीन फीडर को सर्किट हाउस के समीप टाउन टू से जोड़कर विद्युत आपूर्त्ति बहाल की गयी. फिर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 33 केवीए में आयी खराबी को दूर कर ब्रेक डाउन को दुरुस्त किया गया. जानकारी के अनुसार 33 केवीए में सुबह लगभग 3.30 बजे ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी. कार्यरत ऑपरेटर ने तत्काल इसकी सूचना कंपनी के अभियंताओं को दिया. बावजूद विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने के क ारण ब्रेक डाउन की समस्या घंटों बनी रही. जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े टाउन वन, देसुआ, पेपर मिल, सारी व आपातकालीन फीडर प्रभावित रहे. कनीय अभियंता रामशोभित राय ने बताया कि 33 केवीए के तार पर पेड़ का छज्जा गिरने की वजह से ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इनबॉक्सहड़ताल वापस लेने का पड़ा कर्मियों पर दबाव विद्युत कर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर बुधवार की अहले सुबह से विद्युत कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण ब्रेक डाउन व लाइन मेंटनेंस का कार्य आंशिक रूप से प्रभावित रहा. हड़ताल में शामिल होने वाले मानव बलों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वरीय विद्युत अभियंता के द्वारा हड़ताल को वापस लेने का दबाव बनाया गया. जब बात नहीं बनी तो मानव बल से हटाने की बात तक कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें