12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार उन्मूलन में सहयोग करेंगी आशा

कालाजार पीडि़त मरीज को अस्पताल लाने पर मिलेगा तीन सौ रुपयेसमस्तीपुर. कालाजार उन्मूलन को ले डीडीटी छिड़काव अभियान में अब आशा का सहयोग लिया जायेगा़ इसके लिए इन आशा को विशेष प्रशिक्षण देकर निपुण किया जायेगा़ प्रशिक्षण के लिए 200 से अधिक आशाओं का चयन किया गया है़ स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (मलेरियाकालाजार) […]

कालाजार पीडि़त मरीज को अस्पताल लाने पर मिलेगा तीन सौ रुपयेसमस्तीपुर. कालाजार उन्मूलन को ले डीडीटी छिड़काव अभियान में अब आशा का सहयोग लिया जायेगा़ इसके लिए इन आशा को विशेष प्रशिक्षण देकर निपुण किया जायेगा़ प्रशिक्षण के लिए 200 से अधिक आशाओं का चयन किया गया है़ स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (मलेरियाकालाजार) के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने जिला मलेरिया पदाधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश दिये हैं़ फिलहाल चलाये जा रहे डीडीटी छिड़काव अभियान के दौरान आशा कर्मियों को लगाया भी गया है, लेकिन चयनित आशा कर्मी विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ज्यादा सक्रिय योगदान करेंगी़ इससे पूर्व 100 आशा कर्मी डीडीटी छिड़काव को प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है़ आशा को प्रशिक्षण के दौरान कालाजार नियंत्रण को होने वाले छिड़काव की विशेष जानकारियां दी जायेगी़ इस दौरान बीमारी फैलने, इसके रोकथाम व डीडीटी छिड़काव के तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारियां दी जायेगी़ छिड़काव के दौरान सक्रिय रहने वाली प्रत्येक आशा को एक हजार जनसंख्या पर सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी़ जबकि कालाजार पीडि़त मरीज को अस्पताल लाने, जांच कराने व जांच के उपरांत पॉजिटिव पाये जाने पर पूर्ण उपचार होने के बाद 3 सौ रुपये मिलेंगे़ जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार का कहना है कि कालाजार उन्मूलन के दौरान आशा सहयोग करेंगी़ इसको लेकर चयनित आशा प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र में कार्य करेंगी़ जल्द ही प्रशिक्षण तिथि का निर्धारण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें