28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : डीइओ कार्यालय में भी होगा नियंत्रण कक्ष

समस्तीपुर. इंटरमीडिएट की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी नियंत्रण कक्षा की स्थापना की गयी है. डीइओ बीके ओझा ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 18 से 3 मार्च तक परीक्षा अवधि में कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में पीओ एसएसए संजय कुमार, पीओ माध्यमिक विनय कुमार, पीओ स्थापना विजय […]

समस्तीपुर. इंटरमीडिएट की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी नियंत्रण कक्षा की स्थापना की गयी है. डीइओ बीके ओझा ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 18 से 3 मार्च तक परीक्षा अवधि में कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में पीओ एसएसए संजय कुमार, पीओ माध्यमिक विनय कुमार, पीओ स्थापना विजय कु मार व पीओ एमडीएम अजय कुमार अनुज की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं जिन विद्यालयों में इंटर परीक्षा का के ंद्र बनाया गया है उन विद्यालयों के एचएम को हर हाल में मंगलवार को सीट प्लानिंग के मुताबिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था सुचारु ढंग से करने का निर्देश दिया है. इधर, जिन परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से कम या अधिक कॉपी प्राप्त है, उन्हें डीइओ कार्यालय के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर परीक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. बताते चले कि केंद्राधीक्षकों के साथ हुई बैठक में दलसिंहसराय स्थित बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक के द्वारा बताया गया था कि उनके केंद्र पर 399 की जगह 925 परीक्षार्थी दे दिये गये हैं, जबकि कॉपी काफी कम केंद्र को प्राप्त हुआ है. तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र के मैदान को बांस बल्ला से बैरेकेटिंग करने का आदेश दिया गया है. 20 व 3 को विधि व्यवस्था होगी सख्तजिले में इंटर की परीक्षा 54 केंद्रों पर आगामी 18 फरवरी से आयोजित होनी है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सरकार के विश्वासमत के दिन यानि 20 फरवरी को किसी भी अप्रिय घटना की समस्या को निपटने के लिए विशेष विधि व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं 3 मार्च को होली पर्व को देखते हुए खासकर छात्राओं को परीक्षा केंद्र से घर तक सही सलामत पहुंचाने व अभिभावकों को सौंपने के लिए सभी थाना प्रभारियों को भी दिशा निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें