27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए हत्या कर लाश गायब करने की प्राथमिकी

उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा तुला पंचायत के मन्ना गांव में दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के चाचा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी जनार्दन राय के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कल्याणपुर निवासी स्व. प्रदीप […]

उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा तुला पंचायत के मन्ना गांव में दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के चाचा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी जनार्दन राय के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कल्याणपुर निवासी स्व. प्रदीप राय की पुत्री प्रमिला देवी की शादी वर्ष 2004 में मन्ना निवासी महावीर राय के पुत्र संतोष कु मार से हुई थी. शादी में तीन लाख रुपये दहेज में दिया गया था. बावजूद लड़का के द्वारा मायके का भूमि बेचकर पैसे देने की मांग की जाती थी. इसके लिए लड़की को आये दिन प्रताडि़त किया जाता था. मृतका के चाचा श्री राय ने पति इस घटना को लेकर संतोष कुमार, उसके पिता महावीर राय एवं सास को आरोपित करते हुए कहा है कि उनकी भतीजी को 13 फरवरी को हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपित फरार बताये जाते हैं. पुलिस का बताना है कि चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें