समस्तीपुर. एलआइसी अभिकर्ताओं ने शनिवार को विश्राम दिवस मनाया. अभिकर्ताओं ने भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय परिसर में शैलेंद्र साह की अध्यक्षता में सभा की. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पॉलीसीधारक के बोनस वृद्धि, प्रीमियम पर सर्विस टैक्स लगा दिया गया है. इसे वापस लेना होगा. आइआरडीए का 18 फरवरी 13 के गजट को लागू किया जाना चाहिए. सीएलआइए को यात्रा भत्ता व मानदेय देने की मांग की. इसके अलावा ग्रुप इंश्योरेंस की राशि 10 लाख करने और ग्रेच्यूटी की राशि 5 लाख रुपये करने की मांग को जायज ठहराते हुए इस पर अविलंब कदम उठाने का आग्रह किया. वक्ताओं ने कहा कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा चरणबद्ध तरीके से उनका आंदोलन यूं चलता रहेगा. सभा को एकेपी सिन्हा, ललित कुमार झा, आमोद ठाकुर, अरुण कुमार झा, अनुज कुमार सिंह, परमानंद प्रसाद, अरुण कुमार वर्मा, सरोज कुमार, बैद्यनाथ पंडित, सुशील कुमार, कुंदन कुमार, नीरज, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र पंडित, कामेश्वर शर्मा, रवींद्र, प्रेमलाल सिंह, शिव प्रकाश चौधरी, मिथिलेश मिश्र आदि ने संबोधित किया.
Advertisement
एलआइसी अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस
समस्तीपुर. एलआइसी अभिकर्ताओं ने शनिवार को विश्राम दिवस मनाया. अभिकर्ताओं ने भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय परिसर में शैलेंद्र साह की अध्यक्षता में सभा की. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पॉलीसीधारक के बोनस वृद्धि, प्रीमियम पर सर्विस टैक्स लगा दिया गया है. इसे वापस लेना होगा. आइआरडीए का 18 फरवरी 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement