Advertisement
तीन महिला समेत चार घायल
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रामपुरविशुन गांव में हुई एक मारपीट की घटना में कतिपय लोगों ने मिलकर एक दंपति को घायल कर दिया. इस संबंध में गांव के लाल बाबू राय ने शुक्र वार को एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. गुरुवार की संध्या वह अपने घर पर थे. इसी बीच भाई शत्रुघ्न […]
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रामपुरविशुन गांव में हुई एक मारपीट की घटना में कतिपय लोगों ने मिलकर एक दंपति को घायल कर दिया. इस संबंध में गांव के लाल बाबू राय ने शुक्र वार को एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. गुरुवार की संध्या वह अपने घर पर थे.
इसी बीच भाई शत्रुघ्न राय, भतीजा शंकर राय व दिनकर राय घर में घुसकर लात घूसा से मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरी घटना में मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी टोले चकदीनदयाल मिल्की गांव के विनोद पासवान की पत्नी मीरा देवी के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इनका बताना है कि गांव के ही लक्ष्मी पासवान का 8 वर्षीय पुत्र मेरे गेहूं का धांग रहा था व डांटने पर घर चला गया. कुछ देर के बाद लक्ष्मी पासवान की पत्नी कमला देवी, राधा देवी सहित छह लोग मेरे घर में घुसकर मुङो व मेरी पतोहू को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही दोनों का गहना व मोबाइल भी छीन लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र प्रसाद ने दोनों मामले को दर्ज कर अनुसंधान की बातें कही है.
हसनपुर : थाना क्षेत्र के खोरी गांव की सुलोचना देवी ने भूमि विवाद मे जख्मी होने पर गांव के ही अंबिका साहु व भूषण गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुर्राहा गांव की बबीता देवी भी पटवन करने मे घायल होने पर थाना में आवेदन देकर बच्चन पासवान सहित तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अनशन की चेतावनी
समस्तीपुर : भाकपा माले प्रखंड कमेटी सचिव उपेंद्र राय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है. इसमें अनुसूचित जाति जनजाति थाना कांड संख्या 52/14 के नामजद अनिल कुमार की गिरफ्तारी व पुन. पर्यवेक्षण की मांग को लेकर पूर्व में हुए अनशन के दौरान डीएम के साथ वार्ता के आलोक में डीएम के स्तर से भेजे गये पत्र के आलोक में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर क्षोभ जताया है. साथ ही 8 मार्च तक ठोस कार्रवाई नहीं होने पर 9 मार्च से पुन. अनशन की राह धरने की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement