हसनपुर. प्रखंड के दुधपुरा के लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी को देते हुए मध्य विद्यालय दुधपुरा को उच्च विद्यालय का दर्जा देने की मांग की है. आवेदन देने वालों ने बताया कि दुधपुरा विद्यालय की स्थापना वर्ष 1925 में की गयी. बावजूद इसके स्थापना के बाद स्थापित हुए विद्यालयों को उच्च विद्यालय प्रोन्नत कर दिया गया है. लोगों ने बताया कि मवि दुधपुरा उच्च विद्यालय बनने की पूरी अर्हता रखता है. लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में आठवी तक पढ़ाई करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए कम से कम पांच किलो मीटर की दूरी तय करके प्रखंड के नयानगर, सिंघिया के लगमा, रोसड़ा के भिरहा जाना मजबूरी बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में 1500 नामांकित छात्र हैं. स्थानीय विभागीय पदाधिकारी के भेदभाव के कारण अभी तक उच्च विद्यालय मंे प्रोन्नत नहीं मिली है. लोगांे ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर दर्जा मांगा है. अन्यथा आगामी 14 फरवरी को रोसड़ा सिंघिया पथ को जाम कर विरोध जताने की घोषणा की है. आवेदन देने वालों मे पूर्व उपप्रमुख जनार्दन यादव, हरिशचंद्र लाल, रमेश प्रसाद लाल, कैलाश महतो, वेदप्रकाश लाल, अजय कुमार शर्मा, अमर कुमार दास, विमलेश कुमार, तेजनारायण दास, लालन राम, वरुण कुमार, मो. नौशाद, ओमप्रकाश लाल, मुकेश यादव आदि शामिल हैं.
Advertisement
मवि दुधपुरा को हाई स्कूल का दर्जा की मांग
हसनपुर. प्रखंड के दुधपुरा के लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी को देते हुए मध्य विद्यालय दुधपुरा को उच्च विद्यालय का दर्जा देने की मांग की है. आवेदन देने वालों ने बताया कि दुधपुरा विद्यालय की स्थापना वर्ष 1925 में की गयी. बावजूद इसके स्थापना के बाद स्थापित हुए विद्यालयों को उच्च विद्यालय प्रोन्नत कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement