मोहनपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल इकाई मोहनपुर की बैठक अमित कुमार सिंह के अध्यक्षता में मध्य विद्यालय, विनगामा में संपन्न हुई. संबोधित करते हुए अमित सिंह ने कहा कि सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए नियोजित शिक्षक तैयार हैं. सरकार द्वारा 6 माह में एक बार ध्यान देने से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिल सकता. सरकार अपनी नाकामी को ढकने के लिए कमेटी गठन की बात समय समय पर कर देती है. हमलोग सरकार की मंशा को भाप गये हैं और अब जोरदार आंदोलन करने की तैयारी में हैं. अगामी 14 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर नियोजित शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग वेतनमान के समर्थन मे धरना प्रदर्शन करेंगे. यदि सरकार इस वर्ष कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो 23 फरवरी से पटना की धरती को शिक्षकों से पाट दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार तथा महासचिव केशव कुमार के नेतृत्व में 23 फरवरी अनिश्चितकालीन विधानसभा का घेराव किया जायेगा. बैठक में ब्रजेश नारायण यादव, बैद्यनाथ राय, हिमांशु कुमार रजक, चन्द्रकेत कुमार, रामू दास आदि थे. हसनपुर : प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय मंे बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बैठक हुई. अध्यक्षता शंभु प्रसाद ने की. इसमें आगामी 14 फरवरी को समस्तीपुर एवं 23 फरवरी को पटना चलने का का संकल्प लिया गया. मौके पर भवेश्वर कुमार, राजीव कुमार सिंह, रंधीर कुमार, घनश्याम मंडल, अजित कुमार, राजेश कुमार, नीलकमल राय, अवनीश कुमार राय, अरविंद कुमार, रंजन दास, रणविजय कुमार, अमरेश कुमार, नवीन कुमार न्यू, सुशांत कुमार, दधिवल पासवान, कृष्ण कुमार वर्मा, पूनम कुमारी, अनिता कुमारी थे.
Advertisement
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
मोहनपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल इकाई मोहनपुर की बैठक अमित कुमार सिंह के अध्यक्षता में मध्य विद्यालय, विनगामा में संपन्न हुई. संबोधित करते हुए अमित सिंह ने कहा कि सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए नियोजित शिक्षक तैयार हैं. सरकार द्वारा 6 माह में एक बार ध्यान देने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement