फोटो संख्या : 6 दो दिनों का दिया गया अल्टीमेटमडीएम ने आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की समीक्षा प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में सोमवार को आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने दखल कब्जा की समीक्षा करते हुए अंचलों में शिविर लगाकर पर्चाधारियों की भूमि पर दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने आठ प्रखंड क्रमश: मोरवा, कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, रोसड़ा, उजियारपुर, विद्यापतिनगर व बिथान को दो दिनों के अंदर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया. साथ ही बासगीत परचा, बंदोबस्ती, भूदान, भूहदबंदी, गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास के दखल एवं बेदखल भूमि से संबंधित आंकड़ों को भी अपलोड करने का निर्देश दिया. डीएम ने वाणिज्य कर, उत्पाद, अवर निबंधक, परिवहन, राष्ट्रीय बचत, विद्युत, सहकारिता बैंक तथा नीलाम पत्र कार्यालय को राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप करने का आदेश दिया. नगर परिषद एवं नगर पंचायत में एलइडी बल्ब लगाने व नगर पंचायत की गाडि़यों में जीपीएस तकनीक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम गौतम पासवान, डीटीओ अरुण कुमार, सदर एसडीओ सुधीर कुमार, इओ शशि भूषण प्रसाद, डीपीआरओ प्रमोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
आठ प्रखंडों को रिपोर्ट भेजने का निर्देश
फोटो संख्या : 6 दो दिनों का दिया गया अल्टीमेटमडीएम ने आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की समीक्षा प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभागार में सोमवार को आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की बैठक करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने दखल कब्जा की समीक्षा करते हुए अंचलों में शिविर लगाकर पर्चाधारियों की भूमि पर दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement