28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातकोत्तर की आंतरिक परीक्षा आज से

समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज के स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की आंतरिक परीक्षा 9 और 10 फरवरी को आयोजित होगी. इस परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान के छात्र चार पत्रों की परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने […]

समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज के स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की आंतरिक परीक्षा 9 और 10 फरवरी को आयोजित होगी. इस परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान के छात्र चार पत्रों की परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने परीक्षा के कारण सभी वर्ग स्थगित कर दिये हैं. उन्होंने परीक्षा में स्वच्छता बनाये रखने का भी शिक्षकों और छात्रों से आह्वान किया. एक दिन के अंतराल के बाद स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी दो पालियों में 12 और 13 फरवरी को होगी. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने से चूकने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने आंतरिक परीक्षा को विश्वविद्यालय परीक्षा के बराबर ही महत्वपूर्ण बताया और जानकारी दी कि इस परीक्षा में उत्तीर्णांक प्राप्त करा उतना ही आवश्यक है जितना विश्वविद्यालय परीक्षा में. उन्होंने परीक्षा के दौरान छात्रों के पास उनका परिचय पत्र होने को आवश्यक बताया है. अन्यथा छात्र इस परीक्षा से वंचित रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें